jalandhar, January 14, 2023
सिविल अस्पताल में पुलिस की सख्ती के बावजूद इलाज करा रहे पक्षकार आमने-सामने आ रहे हैं. शुक्रवार भी ऐसा ही देखने को मिला। जब दोनों पक्ष इलाज कराने पहुंचे तो आपस में भिड़ गए।
सूचना के बाद सिविल अस्पताल चौकी थाना पुलिस व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। बताया यह भी जा रहा है कि इसके बाद वह दूसरी जगह से इलाज के लिए आया था। वे पक्ष भी एक-दूसरे के आमने-सामने थे। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ।
2024. All Rights Reserved