jalandhar, January 27, 2023
जगराओं में रंगदारी लेने गए बदमाशों में गैंगवार की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाल बिछाकर इन बदमाशों को पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अर्श और मनप्रीत मनीला ने एक कारोबारी से 30 लाख की फिरौती मांगी थी।
जब यह फिरौती वसूलने के लिए बदमाश व्यवसायी से मिलने पहुंचे तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच मारपीट होती रही, जिसके बाद पुलिस को इन बदमाशों पर काबू पाने में सफलता मिली। इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल होने की बात कही जा रही है। इस घटना की खबर मिलते ही शहर में अफरातफरी का माहौल हो गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके का माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.
2024. All Rights Reserved