Bathinda, January 11, 2022 1:22 pm
बठिंडा। पंजाब में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली या समागम करने पर रोक लगाई है। इसके बाद भी गांव सलाबतपुरा के डेरा सच्चा सौदा ने भंडारे के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें राजनीतिक दलों के लोगों के शामिल होने के साथ-साथ हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस बात का प्रशासन की ओर से नोटिस लेते हुए संबंधित आरओ से इसकी जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद इस रिपोर्ट को आगे चुनाव कमीशन को भेजा जाएगा। इस बात की पुष्टि बठिंडा के डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी अरविंद पाल सिंह संधू ने की है।
उनका कहना है कि डेरे में चुनाम कमीशन की हिदायतों के उलट काफी संख्या में लोगों को एकत्र किया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया गया। यहां तक कि प्रशासन की ओर से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना को देखते हुए भीड़ इकट्ठी करने पर भी रोक लगाई गई है। मगर यहां पर बिना किसी कोरोना के नियम को ध्यान में नहीं रखा गया। जिसके चलते अब यह रिपोर्ट तैयार कर चुनाव कमीशन को भेजी जाएगी।
जिला बठिंडा के गांव सलाबतपुरा के डेरा में डेरा प्रेमियों की ओर से 9 जनवरी को भंडारा किया गया। जिस दौरान डेरा प्रेमी भंडारे के नाम पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि इसमें आने वाले चुनावों काे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता भी पहुंचे। वहीं डेरे में आने वाले चुनावों काे लेकर भी चर्चा की गई। यहां बताना बनता है कि 2017 के बाद पहली बार डेरा प्रेमियों की ओर से इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठी कर भंडारा किया गया।
2025. All Rights Reserved