jalandhar, January 25, 2023
पंजाब के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने वाले बच्चों की अब मौज-मस्ती होने वाली है क्योंकि अब बच्चों को रोजाना एक जैसा खाना नहीं दिया जायेगा. बच्चों को पूरी तरह से अलग और साफ खाना मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही छात्र सप्ताह में एक दिन खीर भी खा सकेंगे।
शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के लिए साप्ताहिक मेन्यू तैयार किया है, जिसके अनुसार बच्चों का भोजन तैयार किया जाएगा। विभाग ने स्कूलों को आदेश भी जारी किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन में बच्चों को दाल, रोटी, राजमाना, चावल, कढ़ी, मौसमी सब्जियां आदि दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है।
2024. All Rights Reserved