Jalandhar, March 18, 2023
सिख सैनिकों के बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर विवादों में रहे रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने पटियाला की सांसद प्रणीत कौर के सवाल पर सफाई दी कि सभी जवानों को ये हेलमेट पहनने होंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में तैनात लड़ाकू विमानों के सभी पायलटों और जवानों को पूरा सुरक्षा कवच पहनना होगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी धार्मिक पहचान को बरकरार रखते हुए सिख जवानों ने अपने कपड़ों पर बुलेट प्रूफ हेलमेट पहन रखा है। इसके अलावा बख़्तरबंद रेजीमेंट के टैंक कर्मी सशुल्क संचार हेड गियर भी पहनते हैं। दरअसल प्रणीत कार ने सवाल पूछा था कि क्या केंद्र सरकार सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य करने जा रही है।
इस पर मंत्री भट्ट ने कहा है कि आज के दौर में युद्ध के दौरान आने वाले सभी नए खतरों से सैनिकों को बचाने की जरूरत है। इसके अनुसार भारतीय जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट मुहैया कराया जा रहा है। सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
रक्षा मंत्रालय ने 5 जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने का टेंडर जारी किया था, लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी केंद्र के इस कदम का विरोध कर रही है।
2024. All Rights Reserved