Jalandhar, April 26, 2023
पंजाब के अबोहर शहर में काउंटर इंटेलिजेंस (CI) की सब यूनिट ने मंगलवार रात अवैध हथियारों की खेप के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गोबिंदगढ़ टी-प्वाइंट पर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों आरोपी फाजिल्का के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात वह अपनी टीम के साथ मलोट रोड पर गोबिंदगढ़ टी-प्वाइंट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार 3 युवक संदिग्ध हालत में बस स्टैंड के पास खड़े थे।जब पुलिस टीम जांच के लिए उनकी ओर बढ़ी तो तीनों युवक पुलिस को देखकर डर गए और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर की दो देशी पिस्टल व 32 बोर की एक पिस्टल, 2 मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान लवीश पुत्र रविंदर पाल निवासी कृष्णा नगर गली नंबर 4 मलोट, जतिंदर उर्फ काला पुत्र माल सिंह निवासी ग्राम कोठे ठोगनियान फाजिल्का और कुलविंदर उर्फ किंदू पुत्र किशन सिंह निवासी गांव बिखस फाजिल्का के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
2024. All Rights Reserved