Jalandhar, May 20, 2020
शिमला । प्रतिवचन ब्यूरो
कोरोना पॉजिटिव मामलों ने हिमाचल प्रदेश में शतक लगा दिया है। बीती रात और आज आए 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों से प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। इनमें से 50 मामले सक्रिय हैं जबकि 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए प्रदेश से बाहर चले गए थे जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आज सर्वाधिक 11 कोरोना पॉजिटिव मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं। इनमें से 3 मामले झेओल गांव से, सरी मोलाग से 3, लंबागांव से 2 और ज्वालामुखी, भवारना के चंजेहर गांव तथा बैजनाथ से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया है। बीती रात चंबा जिला के चुवाड़ी, ऊना और कुल्लू जिले के आनी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। कुल्लू की उपायुक्त ऋचा वर्मा ने बताया कि जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। पीड़ित युवक 18 मई को मुम्बई से कुल्लू लौटा था और इसे क्वारंटीन में रखा गया था। अब इस युवक को इलाज के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू में स्थापित कोविड सेंटर में रखा गया है।
2024. All Rights Reserved