Jalandhar, April 06, 2023
कांग्रेस पार्टी की नेत्री कमलजीत कौर मुल्तानी के पुत्र का शव केंट रोड पर उनकी कार में मिला। मुल्तानी का आरोप है कि उसके बेटे को जहर देकर मारा गया है, इसकी शिकायत थाना संख्या 7 में दी गई है।पुलिस ने लवप्रीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू राजा गार्डन निवासी कमलजीत कौर मुल्तानी ने बताया कि उनके बेटे का 4 अप्रैल को फोन आया, जिसके बाद वह तैयार होकर 12 बजे अपनी कार में घर के लिए निकला।उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे से फोन पर संपर्क में रहे लेकिन 5 अप्रैल को तड़के 3 बजे उन्होंने सतिंदरपाल को फोन किया लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे पंजाब एवेन्यू निवासी परमजीत कौर व उसका बेटा कमलजीत कौर के घर आए और बताया है कि उनके बेटे ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई।
कमलजीत कौर मुल्तानी अपनी बेटी को लेकर गांव की सड़क पर पहुंची तो देखा कि कार में ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर बेटे का शव पड़ा हुआ है। उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या लवप्रीत सिंह ने की है। आरोप है कि लवप्रीत ने सतिंदरपाल मुल्तानी को जहर देकर मार डाला। थाना संख्या 7 के प्रधान अतिरिक्त एस. एच. ओह पवित्र सिंह ने बताया है कि कमलजीत कौर के बयानों पर लवप्रीत सिंह के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। देर रात पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
2024. All Rights Reserved