Jalandhar, March 09, 2023
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली के कुम्भरा गांव के मनोज कुमार और हल्लो माजरा के गोलू के रूप में हुई है। मनोज पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करता था और कटानी स्वीट्स के पास एक गांव में रहता था। जबकि गोलू का घर गांव हल्लो माजरा में डिस्पेंसरी के पास है और वह मौली जागरण में मोटर मैकेनिक का काम करता था।दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर बुड़ैल जेल भेज दिया गया है। पुलिस इनके द्वारा की गई अन्य चोरियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दरिया में एक युवक चोरी की एक्टिविटी में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पेप्सी बेंड के पास नाकेबंदी कर दी। चोरी के पंजाब नंबर एक्टिवा के साथ गोलू पकड़ा गया। इस एक्टिवा को लेकर नौ फरवरी को सेक्टर 19 थाने में ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
2025. All Rights Reserved