Jalandhar, April 06, 2023
बटाला के ठट्ठा गांव में मामूली विवाद के बाद कार सवार तीन युवकों ने चार युवकों को गोली मार दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फतेहगढ़ चूड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इस घटना की जानकारी देते हुए ठट्ठा निवासी घायल परमवीर सिंह ने बताया है कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर सवार होकर अपने गांव ठट्ठा से फतेहगढ़ चुदरी किसी काम से जा रहा था।जब वे चित्तौड़गढ़ रोड पहुंचे तो फतेहगढ़ चुदरी की ओर से आ रही एक कार ने 3 युवकों को टक्कर मार उनकी मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मार दी। जिसको लेकर कार सवार उनसे बहस करने लगे।
उन्होंने बताया है कि तीनों युवकों के पास पिस्टल थी और एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा है कि उन्होंने हम पर चार गोलियां चलाईं और एक गोली उनके पैर में लगी। गोली मारने के बाद उक्त युवक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। घायल परमवीर सिंह ने बताया है कि हमने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
2024. All Rights Reserved