Jalandhar, March 17, 2023
जालंधर शहर में देर रात एक कार तेज रफ्तार के चलते पलट गई।हादसा बीएसएफ चौक से आगे खालसा कॉलेज के पास हुआ। कार चालक तेज रफ्तार में था। इसी बीच वह कार से नियंत्रण खो बैठा।
कार पहले आगे चल रही दूसरी कार से टकराई, जिसके बाद पलटकर छत पर जा गिरी।
इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों और कार में सवार लोगों ने उन्हें पलटी कार से बाहर निकाला। कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस तरह तेज रफ्तार में कार पलटी, उससे जानमाल का नुकसान हो सकता था ।
हादसे की जानकारी मिलते ही वराद्री थाने का अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे दुर्घटना की जांच कर रहे हैं, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ है। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर फट गया। इसके बाद कार दूसरी कार से टकराई और फिर पलट गई।
2024. All Rights Reserved