Jalandhar, December 27, 2022
होशियारपुर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। दिसंबर की इस कड़ाके भरी ठंड में ड्यूटी कर रहे एक एएसआई जिसका नाम परनम सिंह था उनकी करेंट लगने से मौत हो गई है ।
दरअसल एएसआई ठंड से बचने के लिए हीटर लगा कर पुलिस लाइन के गेट पर ड्यूटी कर रहा था पर हीटर से करेंट के कारण आग लगने की वजह से अचानक मौत हो गई ।
2024. All Rights Reserved