Jalandhar, March 14, 2023
लुधियाना के चंडीगढ़ रोड सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर हालत में है। ये दोनों युवक बाइक पर सवार थे । अचानक इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।इसके दौरान ही एक क्रेन उन दोनों के ऊपर से गुजर गई। इस बीच एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा वीर पैलेस चौक के पास हुआ है।इस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक मोटरसाइकिल से लुधियाना के समराला चौक की तरफ से आ रहे थे।बाइक सवार युवकों ने क्रेन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी बीच बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रही क्रेन उनके ऊपर चढ़ गई। हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान मुंडियां कलां निवासी सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने दूसरे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
एएसआई बलवीर सिंह ने बताया है कि घायल को सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस फरार क्रेन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्रेन के चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
2024. All Rights Reserved