Jalandhar, March 27, 2023
पंजाब के मोगा में बाइक सवार किसान से बदमाशों ने 2.30 लाख रुपये की नकदी लूटने का मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक 6 नकाबपोश बदमाशों ने पहले किसान को रोका और उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उससे रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव सदा सिंह निवासी बेअंत सिंह ने 8 मार्च को अपना ट्रैक्टर फिरोजपुर के गांव पीरूवाला के एक व्यक्ति को 3 लाख रुपये में बेचा था। उस दिन 50 हजार रुपए मिले थे, जबकि ढाई लाख रुपए बकाया थे। रविवार को वह अपनी मोटरसाइकिल से पीरूवाला से ट्रैक्टर का बकाया लेकर लौट रहा था। उसके पास 2.30 लाख रुपए थे। जबकि 20 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि जब वह गांव दौलतपुरा और गांव माहेश्वरी संधुआं के बीच लिंक रोड पर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और बेसबॉल के बल्ले से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और बदमाशों ने उसका कोट छीन लिया जिसमें 2.30 लाख नकद थे और फरार हो गए।
इस मामले को लेकर पीड़ित बेअंत सिंह ने सदर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
2024. All Rights Reserved