Jalandhar, March 29, 2023
पंजाब के लुधियाना में खन्ना के पास ट्रक और टिप्पर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक, परिचालक व एक अन्य राहगीर की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के शरीर को काटकर दो लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि ट्रक के सामने अचानक एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में हादसा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक समराला मार्ग पर सलोदी गांव के समीप एक साइकिल सवार अचानक ट्रक चालक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक और टिप्पर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद चालक-परिचालक अंदर ही फंस गए, वहीं उन्होंने साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक चालक व परिचालक ने जेसीबी की मदद से ट्रक के आगे के हिस्से को काट कर बाहर निकाला गया।पड़ोसियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 2 घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के वारिसों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव वारिसों को सौंप देगी।
2025. All Rights Reserved