jalandhar, January 28, 2023
फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गयी, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार सभी युवक बठिंडा व बरनाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों के साथ मरने वाला युवक फोटोग्राफी करता था।
बताया जा रहा है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों युवक कार में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन इसी बीच 2 युवकों की मौत हो चुकी थी।
2024. All Rights Reserved