jalandhar, December 13, 2021 1:58 am
औद्योगिक नगरी लुधियाना में अब चुनावी रंगत दिखने लगी है और पंजाब के सबसे अहम वर्ग उद्योगपतियों को लुभाने के लिए भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। इसी के चलते लगातार लुधियाना के उद्यमियों संग राजनीतिक बैठकों का सिलसिला आरंभ हो गया है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को कांग्रेस चुनाव मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा उद्योगपतियों से रूबरू होने के लिए लुधियाना पहुंचेंगे। वह चुनाव मैनीफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनने के बाद पहली बार उद्योग वर्ग के साथ बैठक कर रहे हैं। वे शाम चार बजे पक्खोवाल रोड स्थित होटल आगाज में इंडस्ट्री के साथ रूबरू होंगे।
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक संगठनों को बुलाया गया है। ताकि हर किसी का पक्ष लेकर इंडस्ट्री से संबंधित चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जा सके। इस दौरान जहां उद्योगपति अपनी मांगे बताएंगे, वहीं सरकार के दौरान किए गए वायदे पूरे नहीं होने के चलते हो रही परेशानियों का भी जिक्र करेंगे। रजनीश इंटरनेशनल के एमडी राहुल आहुजा के मुताबिक यह कार्यक्रम संयुक्त इंडस्ट्री की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान हर किसो को अपनी मांगे चुनावी घोषणापत्र के लिए देने के लिए मौका दिया जाएगा। इस दौरान प्रताप सिंह बाजवा को कांग्रेस शासन के दौरान इंडस्ट्री की समस्याओं से भी वाकिफ करवाया जाएगा।
-- सरकार से क्या चाहती है इंडस्ट्री
1. फोकल प्वाइंटों का इंफ्रास्ट्रक्चर
2. बिजली के अघोषित ब्रेक डाउन कट से निजात
3. पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली
4. रिफंड और सबसिडी प्रक्रिया को आटो जनरेट करने
5. ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैंड नए बनाए जाएं, ताकि ट्रैफिक जाम से निजात मिले
6. ईज आफ डुइंग बिजनेस कांसेप्ट हो
7. सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी किया जाए
8. पोर्ट से दूरी के चलते एक्सपोर्टरों को फ्रेट सबसिडी दी जाए
9. स्किल डेव्लपमेंट को लेकर इंडस्ट्री और स्किल सेंटरों का गठजोड़ हो
10. युवाओं को कारखानोें में लाने के लिए गांवो से फोकल प्वाइंट में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाए।
2025. All Rights Reserved