August 10, 2021 12:31 pm
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेसी अंतरिम अध्यक्षता सोनिया गांधी को मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। पंजाब की कमान अब नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में है जिसके बाद पार्टी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और सोनिया गांधी इन दोनों नेताओं के बीच किस विषय पर चर्चा होगी हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है पर यह कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी से मित्र मंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं की बयानबाजी को लेकर भी कैप्टन सोनिया गांधी से बात कर सकते हैं।
सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की यह सोनिया गांधी से पहली मुलाकात है। जिसमें वह अपने बयान सोनिया गांधी के सामने रखेंगे। सभी राजनीतिक नेताओं की इस मुलाकात पर निगाहें टिकी हुई है। कैप्टन की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद अब बाकी मंत्रियों ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मांगा है।इस चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी के उनके अपने ही नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी से काफी छवि खराब हुई है ।
2024. All Rights Reserved