Jalandhar, March 06, 2023
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि ब्रिटिश शासन से पहले भारत की 70 फीसदी आबादी साक्षर थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में रोजगार नहीं है। आरएसएस प्रमुख इंद्री-करनाल रोड पर एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
मोहन भागवत ने कहा, 'अंग्रेजों के शासन से पहले हमारे देश की 70 फीसदी आबादी शिक्षित थी और कोई बेरोजगारी नहीं थी। जबकि उस दौरान इंग्लैंड में केवल 17 प्रतिशत लोग ही शिक्षित थे।उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों ने अपने शिक्षा मॉडल को भारत में लागू किया और हमारे मॉडल को अपने देश में लागू किया। इस प्रकार वे 70 प्रतिशत साक्षर हो गए और हमारी साक्षरता दर घटकर 17 प्रतिशत रह गई।
आरएसएस प्रमुख ने कहा है कि “हमारी शिक्षा प्रणाली न केवल रोजगार के लिए थी बल्कि यह ज्ञान का माध्यम भी थी। शिक्षा सस्ती और सभी के लिए सुलभ थी। इसीलिए शिक्षा का पूरा खर्चा समाज ने उठाया और इस शिक्षा से निकले विद्वानों, कलाकारों और कारीगरों को पूरे विश्व में पहचान मिली।
2024. All Rights Reserved