Jalandhar, March 01, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कनेक्ट इंडिया यात्रा पूरी कर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे. लंदन पहुंचते ही राहुल गांधी नए लुक में आ गए।उन्होंने कई महीने लंबी भारत जोको यात्रा के दौरान दाढ़ी बढ़ाई थी, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही थी।
अक्सर लोग उनकी दाढ़ी को लेकर सवाल पूछ रहे थे।इसी बीच लंदन पहुंचते ही उनका नया रूप देखने को मिला। राहुल गांधी ने अपनी महीनों से बढ़ी हुई दाढ़ी को मुंडवा लिया है और अपने बाल भी छोटे करवा लिए हैं। राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह कटी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोट-टाई पहन रखी है, ऊपर से उन्होंने जैकेट भी पहन रखी है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी सात दिवसीय दौरे की शुरुआत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर से करेंगे।इस दौरान वह प्रवासी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 'बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी' और भारत-चीन संबंधों पर भी चर्चा करेंगे।
कैंब्रिज जेबीएस ने ट्वीट किया कि हमारा कैंब्रिज भारत के मुख्य विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत करता है।
बता दें कि राहुल गांधी साल 2022 में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। उस वक्त उनके इस बयान को लेकर यूनिवर्सिटी में काफी हंगामा हुआ था। 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को काम नहीं करने दे रही है। राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी लोगों की आवाज दबा रही है।जबकि हम लोगों की आवाज सुनने के लिए काम कर रहे हैं।
2024. All Rights Reserved