Jalandhar, December 27, 2022
बढ़ती ठंड की वजह से तो कई मौतें हो ही रही है पर नैनीताल में एक घटना ऐसी भी घटी जहा अंगीठी गर्भ में पल रहे एक बचे की मौत की वजह बनी ।
क्या है घटना
दरअसल नैनीताल के एक दंपति ललित और दीपिका अपने घर में अंगीठी जला रहे थे पर अंगीठी की गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए और महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई ।
जब पडोसियो को इस बात का पता लगा तो वो दोनो को निजी अस्पताल ले गए वहा जब महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता लगा की बच्चे की मौत हो गई फिलहाल बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और बच्चे को ऑपरेशन के जरिए भ्रूण से बाहर निकाला जाएगा ।
2024. All Rights Reserved