jalandhar, February 12, 2021 2:27 pm
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के छठे दिन हग डे (Hug Day) सेलिब्रेट किया जाता है. हग डे कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को गले लगाकर दिल की बातें कह सकते हैं. हग करने के साथ-साथ अगर आप उन्हें ये प्यारे मैसेज भेजेंगे तो इससे भी उन्हें काफी स्पेशल फील होगा. इसके अलावा अगर आप उनसे किसी वजह से मिल नहीं पा रहे तब भी इन मैसेज के जरिए आप उन्हें हग डे विश कर सकते हैं और इन मैसेज को पढ़ने के बाद जो आप दोनों के बीच की दूरी है वो भी कम हो जाएगी.
– अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
– देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं.
– कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा मेरे यार.
– मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं.
– बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो.
https://www.instagram.com/p/CBsTjblgoxj/?igshid=1wfbfpmljp7lo
– सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे.
ऐसा कहा जाता है कि हग डे कपल के रिलेशनशिप में एक स्टेप आगे बढ़ने का होता है. रिलेशन के शुरू में सबसे पहले हग करके ही आप एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल होते हैं. कई बार तो जब आप फ्रस्ट्रेट होते हैं तो अपने पार्टनर को हग करके रिलैक्स हो जाते हैं.
रिलेशनशिप में कमिटमेंट और प्यार फील करवाने के लिए हग बहुत जरूरी होता है. तो जब भी आपका पार्टनर कभी इनसिक्यॉर फील करे तो उन्हें हग करें.
2025. All Rights Reserved