jalandhar, February 19, 2021 7:18 pm
क्यों हो रहा है विरोध: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के खिलाफ रीटेल विक्रेता उतर आए हैं। हाल ही में न्यूज एंजेसी रायटर्स में एक रिपोर्ट छपी थी। इस रिपोर्ट में कुछ डॉक्यूमेंट्स के रिफरेन्स से यह बताया गया था कि देश में Amazon के जरिए होने वाली कुल ऑनलाइन बिक्री में से दो तिहाई बिक्री सिर्फ 35 सेलर्स द्वारा की जा रही है। इससे यह साफ होता है कि अमेजन सिर्फ कुछ ही सेलर्स को तवज्जों दो रहा है। इस खुलासे के बाद देश के खुदरा व्यापारियों ने विरोध किया है।
रायटर्स की रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि अमेजन के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने भारतीय रेगुलेटर्स के साथ धोखा किया और कॉन्फिडेंशियल स्ट्रेटजी तैयार की। इस दौरान 2012 से 2019 के बीच के डॉक्यूमेंट्स का रिफरेन्स दिया गया है। यह कंपनी के ऑफिशियल कम्युनिकेशन का हिस्सा हैं, जिसमें कंपनी के बड़े अधिकारी आपस में बातचीत करते हैं।
PM मोदी को लेकर ये कहा: इन दस्तावेजों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी कहा गया है। इनमें पीएम मोदी का मूल्यांकन किया गया था। यानी कि उनके बारे में काफी सही और गलत बातें कहीं गई हैं। जैसे कि उनके लिए नॉट एन इंटेलेक्चुअल कहा गया है, जिसका अर्थ है कि वह बहुत बौद्धिक नहीं हैं। इसके अलावा दस्तावेजों में प्रधानमंत्री मोदी के सोचने के तरीके को भी स्ट्रेट फॉरवर्ड यानी कि साफ और सीधा बोलना वाला कहा गया है।
CAIT कर रहा है विरोध: देश में खुदरा स्टोर को रिप्रेजेंट करने वाले संगठन CAIT के मुताबिक, रायटर्स की यह रिपोर्ट काफी हैरान कर रही है। ऐसे में अमेजन के भारत में व्यापार को प्रतिबंधित करना चाहिए। Amazon ने रायटर्स की रीपोर्ट को ट्वीटर पर रीट्वीट करते हुए बताया कि इस रिपोर्ट की आलोचना करते हैं जो कि एक अधूरी रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। अमेजन भारतीय कानूनों का पालन करके ही कार्य कर रही है।
2024. All Rights Reserved