jalandhar, March 29, 2021 6:32 pm
विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन की कोरोना वायरस उत्पत्ति की संयुक्त जांच रिपोर्ट लीक हो गई है। WHO की बहुप्रतिक्षित जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की सबसे अधिक आशंका है कि चमगादड़ से कोरोना वायरस किसी अन्य जीव में गया और वहां से इंसानों में फैल गया। रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस के लैब से लीक होने की 'बहुत ही कम' आशंका है।
समाचार एजेंसी एपी ने WHO के मसौदा रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ की जांच रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरुप है लेकिन अभी कई जवाब इस रिपोर्ट में नहीं दिए गए हैं। इस टीम ने लैब लीक की अवधारणा को छोड़कर बाकि हर क्षेत्र में और ज्यादा शोध का प्रस्ताव दिया है। इस जांच रिपोर्ट को जारी करने में कथित रूप से देरी की गई जिससे यह संदेह बढ़ गया कि क्या चीनी पक्ष इसके निष्कर्षों में बदलाव करने का प्रयास कर रहा है ताकि महामारी के फैलने का जिम्मा चीन पर न आ जाए।
कोरोना वायरस के फैलने के चार परिदृश्य
डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वे अगले कुछ दिनों में जांच रिपोर्ट को जारी करने के लिए तैयार हो जाएंगे। एपी को जो रिपोर्ट हाथ लगी है, वह जांच रिपोर्ट का लगभग फाइनल संस्करण है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जांच रिपोर्ट को अंतिम समय पर बदल दिया जाएगा या नहीं। इस रिपोर्ट को एक राजनयिक ने मुहैया कराया है जो डब्ल्यूएचओ के जिनेवा कार्यालय में सदस्य हैं।
शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के फैलने के चार परिदृश्य बताए हैं। उन्होंने इसके अंत में निष्कर्ष रूप में कहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर में फैला और वहां से यह इंसानों में आया। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि चमगादड़ से सीधे इंसान में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बहुत कम है। उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन फूड के जरिए कोरोना वायरस फैलना संभव है लेकिन इसकी भी आशंका कम है।
#prativachan #dainikujala #rjmanni #latestnews
2024. All Rights Reserved