DELHI, February 24, 2020
नई दिल्ली (प्रतिवचन ब्यूरो)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में सोमवार को हुई हिंसा रात होने तक भी थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा की ताजा खबर गोकुलपुरी से आई है. यहां प्रदर्शनकारियों ने कपूर पेट्रोल पंप के पास की टायर मार्केट को आग के हवाले कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि वह तेजी से आस पास की दुकानों में फैल गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पूरी टायर मार्केट को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की 5 गाड़ियां इस आग को बुझाने में जुटी हैं.
बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध और समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हिंसक प्रदर्शन की अलग अलग तस्वीरों में से एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानकर खड़ा है. इसके बाद उसने अचानक फायरिंग कर दी.
प्रदर्शनकारियों के हमले में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है. वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहते थे.
आज हुई हिंसा में अब तक 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और डीसीपी-एसीपी समेत 6 पुलिसकर्मी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. उत्तर-पूर्व जिले में हिंसा के बाद जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं.
उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की इस हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. गोकुलपुरी में पत्थरबाजी में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एसीपी के रीडर रतन लाल (हेड कॉन्टेबल) की मौत हो गई. शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हुए हैं. इसके बाद भजनपुरा के एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक कार में आग लगाई जिसके बाद पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया.
डीसीपी शहादरा अपनी फोर्स के साथ नार्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाना इलाके के चांद बाग में डयूटी पर मौजूद थे. तभी उन पर हमला किया गया और उनकी गाड़ी में आग लगाई गई. इस पथराव में डीसीपी शहादरा अमित शर्मा को पत्थर लगे जिसके बाद उन्हें दूसरी सरकारी गाड़ी से मैक्स अस्पताल ले जाया गया. उसी वक्त मोके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने अपने वायरलैस सेट से पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, 'डीसीपी साहब की गाड़ी में चांद बाग मजार के पास आग लगा दी गई है.'
2025. All Rights Reserved