jalandhar, January 02, 2022 11:59 pm
देशभर में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। यूपी, गुजरात, असम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल के अलावा कई राज्यों में आज से इस बड़े मिशन की शुरुआत हुई है।
12 लाख से ज्यादा बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 15 से 18 साल की उम्र के 12 लाख से ज्यादा बच्चे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सोमवार को करीब चार लाख बच्चे वैक्सीन की खुराक ले भी चुके हैं। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा।
सीएम योगी ने लिया जायजा
बच्चों के टीकाकरण अभियान के आगाज होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान योगी ने कहा कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1 करोड़ 40 लाख हैं। बच्चों को कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है। योगी ने बताया कि आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है। pic.twitter.com/ZoDA1tKxDP
दिल्ली में भी शुरू हुआ अभियान
बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में भी हो चुकी है। लक्ष्मी नगर के RSKV अस्पताल के अलावा कई केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। तस्वीरें दिल्ली के लक्ष्मी नगर के RSKV अस्पताल से हैं। pic.twitter.com/F1IjGHRZYT
सीएम नीतीश कुमार ने की वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत
बिहार में बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की। नीतीश कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जाएगा।
बिहार: पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की। pic.twitter.com/vz6B8MjMgd
असम के सीएम ने किया केंद्र का उद्घाटन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ जिले में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।
#UPDATE 15 से 18 साल के बच्चों के लिए डिब्रूगढ़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वैक्सीनेशन ड्राइव का उद्घाटन किया। https://t.co/YC55GgMvBB pic.twitter.com/dmx0BsSsuF
लोकसभा स्पीकर ने शुरू किया वैक्सीनेशन ड्राइव
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के विज्ञान नगर स्थित मेडिकल डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया। टीकाकरण केंद्र के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है।
Rajasthan | Lok Sabha Speaker Om Birla launches vaccination drive for children in the category of 15 to 18 years of age at Vigyan Nagar Medical Dispensary in Kota; long queues witnessed outside of the vaccination centre pic.twitter.com/hWlcfFFXZn
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान को लान्च किया।
LG Manoj Sinha launches COVID vaccination for children between the age of 15 & 18 years from Government Boys Higher Secondary School, Jammu
"5 districts have achieved 100% vaccination (2 dose) for people above 18. I hope everyone will be vaccinated in the coming week," he says pic.twitter.com/6z3Ew4BLvm
मप्र, गुजरात में भी दी गई खुराक
गुजरात में भी बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। यहां भी कोवैक्सिन की डोज दी जा रही हैं। वहीं मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कू पर पोस्ट कर कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ।
2024. All Rights Reserved