Jalandhar, March 30, 2023
29 मार्च 2023 की देर रात्रि देवेन्द्र सिंह पुलिस कप्तान थाना कोतवाली गंगानगर के कुख्यात अपराधियों एवं गैंगस्टरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के आधार पर श्रीगंगानगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तीन पुलों के पास बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका लेकिन बाइक सवार युवकों ने मोटरसाइकिल को मोड़ कर चल दिया। बाइक फिसलने से युवक नीचे गिर गया।
युवक अनुज पुत्र ओम प्रकाश थापन बिश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी सुखचैन थाना बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब एक पिस्टल 12 बोर, एक कारतूस व एक जिंदा कारतूस तथा मुकेश कुमार थापन बिश्नोई उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सुखचैन पुलिस अबोहर जिले की बहावला तहसील फाजिल्का के कब्जे से 12 बोर के दो जिंदा कारतूस जब्त किये गये।दोनों आरोपितों के कब्जे से एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसका चेसिस नम्बर नम्बर व इंजन नम्बर विलोपित है। जिसके तहत पुलिस द्वारा कोतवाली थाने में 127/23 अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और लॉरेंस के भाई अनमोल उर्फ भानू के इशारे पर कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।बीती रात शहर में एक व्यक्ति को सरेंडर करने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग करने आए थे, जिसमें पूर्व में हुई घटना व बरामद हथियार व मोटरसाइकिल से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
2024. All Rights Reserved