Jalandhar, April 12, 2023
बिहार के सीमांचल के कई जिलों में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र रानीगंज और बनमनखी के बीच था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि सीमांचल के कई इलाकों में सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था।
2024. All Rights Reserved