Jalandhar, January 10, 2023
शहर में स्पेन से लौटे 24 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उक्त युवक मछीवाड़ा का रहने वाला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरीज के विदेश से वापस आने के बाद सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए युवक का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है । गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट बी. F-7 ने खूब कोहराम मचाया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज सामने आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 113634 हो गई है. इनमें से 3018 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा स्थानीय अस्पतालों में बाहरी जिलों व राज्यों के 15303 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 1141 मरीजों की मौत हो चुकी है।
2024. All Rights Reserved