Jalandhar, May 21, 2020
जम्मू, श्रीनगर । प्रतिवचन ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर के गंदरबल जिले में बुधवार को आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2 जवान शहीद हो गये, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावर आतंकी 2 जवानों के हथियार भी लूट कर फरार हो गये। हमला गंदरबल के बाहरी इलाके पांडच में हुआ। मोटरसाइकिल पर आये आतंकवादियों ने बीएसएफ की 37वीं बटालियन के गश्ती दल पर गोलीबारी की। घायल जवानों को सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। एक जवान को डाॅक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया। जानकार के अनुसार दोनों जवानों की उम्र 35 और 36 साल थी। उनके सिर में गोली लगी है।
उधर, सुरक्षाबलों ने पांडच इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, हालांकि देर रात तक आतंकी पकड़े नहीं जा सके।
2024. All Rights Reserved