Jammu-Kashmir, May 20, 2020
जम्मू। प्रतिवचन ब्यूरो
श्रीनगर के नवाकदल इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अशरफ सहराई के बेटे जुनैद सहराई समेत हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी मारे गये। श्रीनगर के किसी इलाके में करीब 2 साल बाद हुई इस मुठभेड़ में 4 जवान भी जख्मी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के डी.जी.पी. दिलबाग सिंह ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर में पुलिस को जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर रात करीब 3 बजे सुरक्षाबलों से सामना होने पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसकी चपेट में आकर 3 जवान घायल हो गये। इसके बाद करीब 5 घंटे तक गोली नहीं चली। सुबह करीब 8 बजे दोबारा फायरिंग शुरू हुई। घायल हुए जवानों में 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के और एक सीआरपीएफ का है। मारे गये दूसरे आतंकी की पहचान पुलवामा के तारिक शेख के तौर पर हुई है। हिंसा के बाद पुलवामा में कर्फ्यूू आतंकियों की मौत के बाद श्रीनगर और पुलवामा में पथराव और हिंसा की घटनाएं हुईं। शरारती तत्वों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस भी छोड़ी। पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया। इससे पहले श्रीनगर में बीएसएनएल पोस्टपेड को छोड़ कर सभी मोबाइल इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गईं। एमबीए करने के बाद बना था आतंकी मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जुनैद सहराई मार्च 2018 में लापता हो गया था और बाद में एके-47 थामे हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया थी। इससे पहले उसने कश्मीर विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री ली थी।
2024. All Rights Reserved