Jalandhar, April 19, 2023
मध्य प्रदेश के शहडोल रेल खंड के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे दो मालगाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल पार कर पीछे से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन का एक पुर्जा परखच्चे उड़ गया। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट का नाम राजेश प्रसाद गुप्ता है. नगर पालिका की दमकल टीम और रेलवे रेस्क्यू टीम के करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लोको पायलट का शव बरामद कर लिया गया है.
2024. All Rights Reserved