August 14, 2021 12:17 pm
तालिबान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में अफगानिस्तान का बड़ा बयान सामने आया जिसमे तालिबान के प्रवक्ता ने कहा की अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों को उनसे कोई खतरा नहीं है | तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वो अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावासों को निशाना नहीं बनाएगा |
तालिबान के प्रवक्ता मोहमद सोहेल शाहीन कहा " हम भारतीयों राजनयिकों और दूतावास को विश्वास दिलवाना चाहते है की हमारे तरफ से उन्हें कोई खतरा नहीं है | हम दूतावासों को खतरा नहीं बनाएंगे | ये बात हमने अपने बयान में एक नहीं बल्कि कई बार कही है | ये हमारा वादा है जो मीडिया में भी है |
https://www.facebook.com/dainikujala1/
जब तालिबान प्रवक्ता से यह पूछा गया की अफगान भारत को आश्वस्त करता है की उसके खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा | इसपर प्रवक्ता का कहना है की 'हमारी एक सामान्य नीति है कि हम किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' अफगानिस्तान में भारत की सहायता से चल रही परियोजनाओं पर तालिबान ने कहा, 'हम अफगान के लोगों के लिए किए गए हर काम की सराहना करते हैं जैसे बांध, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और जो भी अफगानि के विकास, पुनर्निर्माण और आर्थिक समृद्धि के लिए किया गया है '|
https://youtube.com/channel/UCfZSUWgWXEaI2T3iq8p92zA
2024. All Rights Reserved