August 13, 2021 2:25 pm
भारत में अब नई निति को लाया जा रहा है | प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने गुजरात में इन्वेस्टर सिमिट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया | इस सिमिट में केन्द्रीय सड़क और परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे | इस इन्वेस्टर सिमिट में प्रधानमंत्री ने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी की शुरुवात की |
इस पॉलिसी को प्रधानंत्री ने हर सामन्य परिवारों के लिए फायदेमंद बताया है और साथ में बताया की इस पालिसी के आने से भारत में सड़क दुर्घटना होने का खतरा कम हो जायेगा | पीएम ने कहा यह निति नए भारत के ऑटो सेक्टर को को एक नई पहचान देगी | देश के अनफिट वाहनों को वैज्ञानिक तरीके से हटाने के यह बेहतरीन निति है |
स्क्रैप पॉलिसी के फायदे :-
सबसे पहला फयदा यह होगा की पुरानी गाड़ी को को स्क्रैप करने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा | यह सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी पर कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी | इसके साथ ही उसे रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी|
दूसरा फायदा ये होगा कि पुरानी गाड़ी की मैंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, फ्यूल में भी बचत होगी |
तीसरा फायदा सीधा जीवन से जुड़ा है| पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी| चौथा, इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें भी कमी आएगी |
ये नीति मेटल सेक्टर में देश की आत्मनिर्भरता को भी नई ऊर्जा देगी | ये नीति देश में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश लाएगी और हजारों रोजगार का निर्माण करेगी |
क्या है स्क्रैप पॉलिसी :-
कमर्शियल गाड़ी के लिए 15 और निजी गाड़ी के लिए 20 साल का समय तय किया गया है जिसमे 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप क्र दिया जाता है यानि की कबाड़ क्र दिया जायेगा | तय समय के बाद वाहनों को ऑटोमेटेड फिटनेस सेण्टर ले जाया जयेगा | ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर का संचालन प्राइवेट कंपनिया करेंगी |
इस पॉलिसी से आपको क्या फयदा होगा यह भी जान लीजिये:-
नए वाहनों में ज्यादा सुरक्षा मनको का पालन होगा | पुराने वाहनों के स्क्रैप से प्रदूषण भी काम होगा | वाहन मालिकों का आर्थिक नुकसान भी काम होगा और सड़क दुर्घटनाएं भी कम होगी और साथ में जीवन भी सुरक्षित रहेगा |
2024. All Rights Reserved