Jalandhar, May 21, 2020
नई दिल्ली। प्रतिवचन ब्यूरो
सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा देने के लिये छात्रों को उन केंद्रों पर ही उपस्थित होना होगा जिन स्कूलों से उन्होंने पंजीकरण कराया है। परीक्षा किसी बाहरी केंद्र पर नहीं होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वह जुलाई के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है। लॉकडाउन की घोषणा से पहले जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई थी, उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि, ‘छात्रों को अपने ही स्कूल में उपस्थित होना होगा न कि किसी बाहरी केंद्र पर, ताकि कम से कम यात्रा करनी पड़े।’ गौरतलब है कि बोर्ड ने सोमवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी थी जो 1-15 जुलाई के बीच होंगी। परीक्षाएं 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थीं।
परीक्षाओं के लिए लॉकडाउन में छूट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिए लॉकडाउन में छूट दी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि लॉकडाउन दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों को खोलना निषिद्ध है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य सरकारों और सीबीएसई से अनुरोध पर मंत्रालय ने गौर किया है। ‘परीक्षा की छूट शर्तों के साथ होगी। कोई भी परीक्षा केंद्र निषिद्ध क्षेत्र में नहीं होगा और शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। राज्यों द्वारा विशेष बसों की व्यवस्था की जा सकती है।’
2024. All Rights Reserved