DELHI, February 21, 2020
नई दिल्ली
: आरएसएस (RSS) के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर (Organizer) में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के नतीजों की समीक्षा की गई है. ऑर्गेनाइजर में छपे लेख में दिल्ली में बीजेपी (BJP) की करारी हार के कारणों की भी चर्चा की गई है.
लेख में कहा गया है, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा विधानसभा स्तर के चुनावों में मदद नहीं कर सकते और दिल्ली में स्थानीय लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पार्टी को नए सिरे से तैयार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. लेख में लिखा है, 'चुनाव में बीजेपी की हार के दो प्रमुख कारण रहे. पार्टी 2015 के चुनाव के बाद ज़मीनी स्तर पर संगठन को फिर से खड़ा करने में नाकाम रही और चुनाव के आखिरी चरण में जिस तरह से प्रचार हुआ, उससे पार्टी की हार हुई.' लेख में यह भी कहा गया कि आम आदमी पार्टी ने शाहीन बाग नैरेटिव में सीधा शामिल न होकर इस मुद्दे ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल किया.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई. बीजपी 70 में से सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी. पार्टी की सीटें पिछली विधानसभा चुनाव से तो ज्यादा रहीं लेकिन दहाई के अंक को नहीं छु पाई. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा में बीजेपी सिर्फ 3 सीटें मिली थीं.
बीजेपी ने यह चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री, कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और लगभग सभी वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया था.
2024. All Rights Reserved