jalandhar, January 20, 2021 7:14 pm
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ढेर सारे आरोपों को लेकर चर्चा में रहीं ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बांद्रा की सड़क पर नजर आई हैं। रिया इस वीडियो में सड़क पर फूलवाले से फूल खरीदती दिख रही हैं।
फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने रिया का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रिया अपनी कार से उतरकर फुटपाथ पर मौजूद फ्लावर शॉप पर पहुंचती हैं और फूल खरीदती नजर आती हैं। अपने सामने मौजूद कैमरे को देखकर वह हाथ जोड़ती दिखती हैं। इस वीडियो में रिया कहती दिख रहीं- यार फूल खरीदने आई हूं, जाओ न। रिया इस वीडियो में उन्हें फॉलो न करने की बात कहती दिख रही हैं।
रिय के इस वीडियो पर लोगों ने कुछ इसी तरह के कॉमेंट भी किए हैं। एक फैन ने कहा है- इन्हें प्रमोट मत करिए। किसे ने लिखा है कि वह किनके लिए ये फूल खरीद रही हैं, अब नया कौन है? कुछ फैन ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके हाल पर दया दिखाई और कहा- बस करो, जाने दो उसे अपने हाल पे।
एक ने लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे से पहले ड्रामा। बता दें कि कल यानी 21 जनवरी को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है और ट्विटर पर फैन्स ‘One day for SSR birthday’ ट्रेंड कर रहे हैं।
2024. All Rights Reserved