July 26, 2021 2:16 pm
दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन जारी है । विपक्ष किसान कानूनों के मुद्दे पर मनसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा कर रहा है।इस आंदोलन का हिस्सा बनने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर पर संसद भवन पहुंचे। राहुल जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उस पर काले रंग का बोर्ड लगा था। जिसस पर 'किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो, वापस लो' लिखा था।
इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि
"हम किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं. किसानों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. ये कानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले कानून हैं."
लगातार 8 महीने से सड़को बैठे किसानों का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है । दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस आंदोलन की आवाज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है।
2024. All Rights Reserved