August 28, 2021 12:09 pm
नवी मुंबई के लोग अब जल्द मेट्रो मे ट्रेवल कर पायेंगे | भारतीय रेलवे के रिसर्च डिजाइन और स्टेण्डर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) आज से यहां मेट्रो के oscillation trials की शुरुआत करने जा रही है |इस मेट्रो को शुरू करने से पहले इसकी सुरक्षा के साथ साथ इसमें यात्रा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ट्रायल भी किया जा रहा है | नवी मुंबई मेट्रो के इस साल के अंत तक शुरू होने का प्रस्तावित है |
.
सिटी एंड इंडस्ट्र्लियल डेवलपमेंट कॉर्परेशन (CIDCO) ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, "पेंढ़ार स्टेशन से सेंट्रल पार्क स्टेशन की मेट्रो लाइन 1 पर RDSO 28 अगस्त से मेट्रो के oscillation trials की शुरुआत करने जा रही है." साथ ही इस ट्वीट में CIDCO ने बताया, "नवी मुंबई मेट्रो के तहत आने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को हमारे द्वारा ही बनाया जा रहा है. इनके जरिये कई नोड को आपस में जोड़ा जा सकेगा और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी और बेहतर हो जाएगा."
बता दें कि, नवी मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत इसके चार एलिवेटेड कॉरिडोर को CIDCO द्वारा तैयार किया जा रहा है. ट्रायल के तुरंत बाद इन्हें लोगों के इस्तेमाल के लिए खोलने की योजना है.
2024. All Rights Reserved