Delhi, May 20, 2020
मुम्बई। प्रतिवचन ब्यूरो
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रवाना होने से पहले सैकड़ों प्रवासी श्रमिक वहां एक संपर्क मार्ग पर पहुंच गये जिससे कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर दिया। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो में बांद्रा टर्मिनस के गेट की ओर अपने बैग लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि लोग 11 बजे इलाके में पहुंचने लगे थे। पश्चिम रेलवे ने बाद में एक बयान में कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन बांद्रा से पूर्णिया के लिए रवाना होने वाली थी और राज्य प्रशासन में पंंजीकरण करा चुके यात्रियों को सफर करना था। कई ऐसे लोग स्टेशन के समीप इक_ा हो गये जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया था। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर ने कहा- राज्य मशीनरी द्वारा पात्र यात्रियों को चेक किया गया और उन्हें ट्रेन में सवार होने दिया गया।
2024. All Rights Reserved