Jalandhar, April 25, 2023
पंजाब के फाजिल्का से लगी सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया है। इसकी सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 9 राउंड फायरिंग की और ड्रोन पर दो आईएलयू बम गिराए। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन जमीन से 1700 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा के 500 मीटर के दायरे में घुस आया था। ड्रोन की आवाज सुनते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर मुड़ गया। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने उक्त इलाके में विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है।
2024. All Rights Reserved