Jalandhar, January 02, 2023
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में नवें साल की शुरुआत धुंध से हुई । दोपहर तक धूप और छांव का दौर जारी रहा पर शाम होते होते शीत लहर शुरू हो गई । 1 जनवरी को 4 डिग्री की गिरावट दर्ज़ की गई । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम खुशक रहेगा और धुंध ज्यादा नजर नहीं आएगी । शीत लहर का दौर जारी रहेगा जिस कारण ठंड बनी रहेगी।
2024. All Rights Reserved