jalandhar, December 29, 2021 11:45 am
Corona New Variant: ओमिक्रोन का खतरा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मामले
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 65 हो गई है. इस बीच कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है. सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं. वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले
कोरोना से इस समय रिकवरी दर 98.40 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है. इधर, ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामले अब बढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 9 हजार 195 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 7 हजार 347 ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गई है.
कोरोना संक्रमण के पिछले 86 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.79%) 2% से कम रही. पिछले 45 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.68%) 1% से कम देख गई. अब तक कुल 67.52 करोड़ अब तक टेस्ट किए गए हैं.
2024. All Rights Reserved