jalandhar, January 22, 2021 2:37 pm
नोकिया (Nokia) अपना नया बजट स्मार्टफोन लाने वाली है। यह Nokia 1.4 होगा। कंपनी ने पिछले साल मार्च में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 1.3 लॉन्च किया था। नोकिया 1.3 के मुकाबले Nokia 1.4 बड़े अपग्रेड के साथ आ सकता है। नोकिया 1.4 स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, कलर ऑप्शंस और प्राइसिंग से जुड़े डीटेल्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। नोकिया 1.4, Nokia 1 सीरीज का पहला फोन होगा, जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।
फोन के बैक में होगा ड्यूल कैमरा सेटअप
नोकियापावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 1.4 स्मार्टफोन में नोकिया 2.4 की तरह ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। नोकिया के इस फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। नोकिया 1.4 में HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। साथ ही, स्क्रीन के मिडिल में फ्रंट कैमरा के लिए टियर-ड्रॉप नॉच होगा।
2024. All Rights Reserved