Delhi, February 20, 2020
नई दिल्ली
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbhaya case) के एक दोषी विनय शर्मा (Vinay Sharma) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) खुद को घायल कर लिया. विनय ने जेल की दीवार में अपना सिर मारकर को खुद घायल कर लिया.
जेल अधिकारियों के मुताबिक विनय ने 16 फरवरी को अपने सिर दीवार में मार दिया. उसे मामूली चोट आई है. बता दें निर्भया केस के चारों दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी.
गौरतलब है कि निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग वाली अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट सोमवार (17 फरवरी) को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह फैसला दिया है. निर्भया की मां आशा देवी ने फांसी की नई तारीख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि 3 मार्च को दोषियों को फांसी होगी.
बता दें राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर, 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ चलती बस में बहुत ही बर्बर तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस जघन्य घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए सरकार सिंगापुर ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बस चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक नाबालिग भी शामिल था. इस मामले में नाबालिग को तीन साल तक सुधार गृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. जबकि एक आरोपी राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इस मामले में चार आरोपियों पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था.
2024. All Rights Reserved