jalandhar, December 27, 2021 12:42 pm
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक इसने 578 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के साढ़े छह हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 7,141 रिकवरी हुई हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 75,841 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसद है।
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक इसने 578 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के साढ़े छह हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 7,141 रिकवरी हुई हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 75,841 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसद है।
COVID19 | India reports 6,531 new cases and 7,141 recoveries reported in the last 24 hours. Active caseload currently stands at 75,841. Recovery Rate currently at 98.40%
Omicron case tally stands to 578. pic.twitter.com/Am7MvokCm9
देश में अब तक ओमिक्रोन के करीब 578 मामले
देश में ओमिक्रोन के अब तक 578 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 142 केस दिल्ली के हैं और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 141 मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रोन से ठीक होने वालों की संख्या देश में 151 हो चुकी है।
बुजुर्गों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की घोषणा की है। आमतौर पर इसे बूस्टर डोज कहा जाता है, लेकिन पीएम ने इसके लिए प्रिकाशन डोज शब्द का इस्तेमाल किया। 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा पीएम ने कोरोना संक्रमण काल में देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी और 15 से 18 साल के किशोरों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत की भी घोषणा की है। पीएम ने बताया कि देश में जल्द ही नेजल (नाक से दी जाने वाली) और विश्व की पहली डीएनए वैक्सीन भी लगाई जाएगी। उन्होंने हाथ धोने और मास्क लगाने जैसे कोरोना से बचाव के उपाय जारी रखने की भी अपील की।
2025. All Rights Reserved