Jalandhar, April 26, 2023
मुंबई की कांदिवली क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए चारकोप इलाके से एक बीटेक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत 38 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.गिरफ्तार इंजीनियर का नाम प्रियांक मेहता है, जिसकी उम्र 29 साल है. आरोपी प्रियांक अहमदाबाद का रहने वाला है और मुंबई के मलाड पशिम माइंड स्पेस स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में बतौर कंसल्टेंट काम करता है। कांदिवली एंटी नारकोटिक्स सेल नशे के कारोबारियों पर कड़ी नजर रख रही है।
2024. All Rights Reserved