July 27, 2021 11:36 am
सोमवार को असम कछार और मिजोरम के कोलासिब जिले के निकट इलाको में गोलाबारी और सरकारी वाहनों पर हमले हुए । असम और मिजोरम के मुखमंत्रीयो ने एक दूसरे के ऊपर आरोप भी लगाए है । इस हिंसा में 6 जवानों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक की घायल होने की सूचना हैं। सीमा विवाद को लेकर हुई यह हिंसा भड़क उठी थी । गोलीबारी के बीच जंगल में फंसे असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फायरिंग और पथराव में कछार के एसपी निंबालकर वैभव चंद्रकांत भी घायल हुए हैं
हिंसा को लेकर असम मिजोरम सीमा के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले के बीच दखल देने की अपील की गई। अमित शाह ने दोनों मुख्यमंत्री से इस विवाद पर बात की और सीमा क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने और मैत्रीपूर्ण ढंग से समाधान निकालने को कहा। दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस विवाद को आपसी सहमति से हल निकालने का आश्वासन दिया है । इसी के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमता सरमा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि असम के जवानों की मौत पर मिजोरम के जवानों ने खूब जश्न मनाया।
Youtube link
Facebook link
https://www.facebook.com/dainikujala1/
2024. All Rights Reserved