Jalandhar, April 07, 2023
बिजली मंत्रालय ने चंडीगढ़ के अनाबंटित बिजली कोटे को 9 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक गत वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक अनावंटित कोटा बिजली मिलेगी। 2.35 लाख बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी व बरसात में अघोषित कटौती की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। गर्मियों में सुबह 10 बजे बिजली लोड 280 मेगावाट और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 390 से 410 मेगावाट तक पहुंच जाता है।
इस लोड को पूरा करने के लिए केंद्र से 290 मेगावॉट बिजली और पनचक्की से 40 मेगावॉट बिजली आवंटित की जाती है। विभाग के पास कुल 330 मेगावाट बिजली है। चंडीगढ़ में सोलर से 54 मेगावाट बिजली पैदा होती है लेकिन वह सेंट्रल ग्रिड में जाती है। इसमें से विभाग को 10 से 20 मेगावाट ही मिल पाता है। शहर में आपूर्ति के लिए 340 से 350 मेगावाट बिजली का कोटा है, लेकिन गर्मी और मानसून में पीक आवर्स के दौरान बिजली की मांग 410 मेगावाट से अधिक हो जाती है। इस 60 मेगावाट के अंतर को पूरा करने के लिए विभाग को अघोषित कटौती करनी पड़ रही है।
मुख्य अभियंता सीबी ओझा का कहना है कि बिजली विभाग ने अप्रैल से 30 सितंबर तक अनावंटित कोटा 9 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांग बिजली मंत्रालय के समक्ष रखी थी।इसकी मंजूरी मिलने के बाद अगर गर्मी और बारिश में बिजली की दैनिक मांग 500 मेगावाट तक भी पहुंच जाती है तो भी बिजली कटौती नहीं होगी। पिछले वर्ष अनावंटित कोटे से 140 मेगावॉट बिजली प्राप्त हुई थी। इस बार अनाबंटित कोटा से प्रतिदिन करीब 200 मेगावाट बिजली मिलेगी।
2024. All Rights Reserved