jalandhar, January 28, 2021 6:33 pm
गाजीपुर बॉर्डर पर रात में अचानक पुलिस फोर्स बढ़ने और धरना-प्रदर्शन वाली जगह की बिजली काटे जाने के बाद लेट नाइट पुलिस ऐक्शन की आशंका बढ़ गई थी। बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनाती के बाद करीब आधी रात को मौके पर गाजियाबाद के बड़े पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे थे। हालांकि, वे अब वहां से लौट चुके हैं लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है।
टिकैत होंगे गिरफ्तार?
धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की मौजूदगी की वजह से इस तरह की अटकलें भी लग रही थीं कि रात में उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में टिकैत के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। इस वजह से टिकैत समेत एफआईआर में नामजद किसान नेताओं के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
2024. All Rights Reserved